In the ongoing fourth test match between India vs England, Joe Root won the toss and decided to bowl first. A lot of change was expected in Virat Kohli's playing 11 today, which has been seen today. Today in India's playing 11, Shardul Thakur has been selected in place of Ishant Sharma and the same shocking change has been seen today and that is, today Umesh Yadav has got a place in the team instead of Shami.Once again in this playing 11, what was being expected was not seen and that Ashwin would not get a place again.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में जो रुट ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। विराट कोहली की प्लेइंग 11 में आज काफी बदलाव की उम्मीद लगाई जा रही थी जो आज देखने को मिला है। आज भारत की प्लेइंग 11 में इशांत शर्मा की जगह पर शार्दुल ठाकुर को चुना गया है और वही आज एक चौकाने वाला बदलाव देखने को मिला है और वो है शमी की जगह आज उमेश यादव को टीम में जगह मिली है। एक बार फिर इस प्लेइंग 11 में जिस बात की संभावना लगाई जा रही थी वो देखने को नहीं मिला और वो आश्विन को फिर से जगह न मिलना।
#IndvsEng2021 #RaviAshwin #IndvsEng4thTest